Key points of trading
- 1. जितने भी profitable सिस्टम है सब के सब ट्रेंड्स पर काम करते है जैसे जैसे प्राइस बदती है ट्रेंड बनता चला जाता है |
- 2. ट्रेंड फोल्लोविंग एक सिंपल यूनिवर्सल लॉ है जिसे सबको फॉलो करना पड़ता है |
- 3. किसी को नहीं पता की मार्किट कितना ऊपर या फिर नीचे जायेगा | किसी को नहीं पता कि मार्किट कब मूव करेगा | आप past को बदल नहीं सकते और future का पता नहीं लगा सकते |
- 4. कॉमन सेंस सही तरीका नहीं है मार्किट में ट्रेड करने का, आपको सीख कर ही ट्रेड करना चाहिए |
- 5. कोई भी हमेशा सही नहीं हो सकता मार्किट में | कोई भी हमेशा पैसा नहीं कम सकता मार्किट से | ट्रेंड फोल्लोवेर्स भी हमेशा प्रॉफिट में नहीं होते है | अगर आपके लोस्सेस नहीं है तो आप रिस्क नहीं ले रहे है और अगर आप रिस्क नहीं ले रहे हो आप कभी जीत नहीं सकते ट्रेडिंग मार्किट में |
- 6. स्टॉक प्राइस ऊपर, नीच कभी भी जा सकता है या फिर मार्किट sideways हो सकता है | हमको हमेशा हर चीक के लिए तेयार रहना पड़ेगा |
- 7. जो भी ट्रेड आपने लिया हा उसको एन्जॉय करो, ज्यादा wait मत करो अपना प्रॉफिट लो और बाहर निकलो |
- 8. emotions को बीच में मत लेकर आओ , ये होगा , वो होगा , ये सब यहाँ पे काम नहीं करता, स्क्रीन पे देखो जो हो आहा है वो ही सच है बस |
0 comments:
Post a Comment