Search Latest Jobs

IBPS


Institute of Banking Personal (IBPS) के जरिये देशबर के 19 सरकारी Bank में कुल 19,243 पदों के लिए जॉब निकली है | ये भर्तियाँ Clerk के पदों पर की जाएँगी | सभी भर्तियाँ देश के 29 राज्य और 7 केंद्र प्रशासित राज्यों में होंगी |

संख्या की द्रष्टि से सबसे अधिक भर्तियाँ उतर प्रदेश में 2612 पदों पर और सबसे कम भर्तियाँ केंद्र प्रशासित राज्य दमन और दीव में की जाएँगी | इन पदों पर योग्य उमीदवारों के चयन के लिए IBPS कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस (CWE) क्लर्क 2016 भारती परीक्षा का आयोजन करेगा | परीक्षा ऑनलाइन (प्रारंभिक परीक्षा और मुख्या परीक्षा) होगी | ये भर्तियाँ 19 Banks के लिए है |

जरुरी योग्यता


मान्यता प्राप्त संसथान से किसी भी विषय में बेचलर डिग्री प्राप्त की हो या समकक्ष योग्यता हो | यह डिग्री 12 सितम्बर 2016 या उससे पहले का होना चाहिए |

कंप्यूटर पर काम की जानकरी होना अनिवार्य है | उमीदवार के पास कंप्यूटर ऑपरेशन में सर्टिफिकेट/डिप्लोमा/डिग्री प्राप्त हो | हाईस्कूल या उससे उपरी कक्षाओं में कंप्यूटर/इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में से कोई एक विषय के रूप में पढ़ा हो |

आयु सीमा


1 अगस्त 2016 को कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष | उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 1988 से पहले और 1 अगस्त 1996 (दोनों तिथियाँ शामिल होंगी) के बाद का नहीं होना चाहिए |

अधिकतम आयु सीमा में दिव्यांगो को दस वर्ष, एससी/एसटी वर उम्मीदवारों को 5 वर्ष और ओबीसी को 3 वर्ष की छूट प्राप्त होगी |


Selection Process


योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए IBPS ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन करेगी | ऑनलाइन परीक्षा 2 चरणों में संपन्न होगी | पहले चरण में प्राम्भिक परीक्षा और दुसरे चरण में मुख्या परीक्षा का आयोजन किया जायगा | प्राम्भिक परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों को शोर्तलिस्ट कर मुख्या परीक्षा के लिए बुलाया जायगा |

ऑनलाइन परीक्षा (प्रारंभिक और मुख्या परीक्षा) में नेगेटिव मार्किंग भी है | प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंकों की कटोती की जाएगी |

इंग्लिश लैंग्वेज के प्रश्नों को छोड़कर सभी प्रश्न हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओँ में होगी | अंतिम चयन सूची मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तय की जाएगी |

Important Dates


ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट तारीख  - 12 सितम्बर 2016 है |
ऑनलाइन प्राम्भिक परीक्षा : 26 से 27 नवम्बर और 3 से 4 दसंबर 2016 है |
ऑनलाइन मुख्य परीक्षा की तिथि : 31 दिसंबर 2016 से 1 जनवरी 2017 है |

अधिक जानकारी के लिए यहाँ संपर्क करें |

फ़ोन : 0483-2733508
ई-मेल : recruitmentcell.kgb@keralagbank.com
Website : www.ibps.in

--------------

आपको ये जानकारी कैसी लगी आप मुझे कमेन्ट में बता सकते है | या फिर कुछ और जानकारी चाहते है तो वो भी बता सकते है | पढने के लिए धन्यवाद् !

0 comments:

Post a Comment

Get Update by Email

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Recent News

Get-Updates