Search Latest Jobs

इंफ़्रा बांड -  लम्बी अवधि के लिए FD से बेहतर सुरक्षित निवेश 

इंफ्रास्ट्रक्चर बांड इंफ़्रा प्रोजेक्ट के लिए पैसे जुटाने के लिए सरकार या प्राइवेट कम्पनिया जारी करते है | ये बैंक एफडी की तरह निवेश के सबसे सुरक्षित साधनों में एक है | रिटर्न भी बेहतर है | मसलन SBI के इंफ़्रा बांड कूपर रेट 7. 54 % है | जानते है कि रिटेल निवेशकों के लिए ये कितना सही है | 


सरकार के बांड बेहतर 


इंफ्रास्ट्रक्चर बांड या तो सरकार जारी करती है या कॉर्पोरेट | सरकारी इंफ़्रा बांड बेहतर होते है क्योंकि सरकार की मजबूत साख के कारण ये काम जोखिम वाले निवेश की पेशकश करते है | कॉर्पोरेट इंफ़्रा बांड कुछ ज्यादा जोखिम उठाते है, लेकिन इनका रिटर्न भी कुछ ज्यादा होता है | 


10 - 15 साल का निवेश 


इंफ़्रा बांड आमतौर पर 10 - 15 साल या इससे भी ज्यादा समय के लिए जारी किये जाते है | ऐसे बांड जारी करने वाली कुछ संस्थाएं अतिरिक्त आश्वासन के लिए गारंटीकृत बायबैक विकल्प भी देते है | यानी जरुरत पड़ने पर आप इन्हे वापस कर सके है | 


इंफ़्रा बांड किस तरह के निवेशकों के लिए 


आय के विश्वस्तरीय स्त्रोत की तलाश कर रहे निवेशकों के लिए इंफ़्रा बांड बेहतर विकल्प है | बैंक अपनी पूंजीगत जरूरतें पूरी करने के लिए भी बांड जारी करते है | इनकी ब्याज दर तय होती है | मेच्योरिटी अवधि पूरी होने पर निवेशकों को मूल राशि और कूपन का फाइनल पेमेंट मिलता है | इन बांड्स को क्रेडिट रेटिंग एजेंसियां रेटिंग्स देती है | AAA रेटिंग अच्छी मानी जाती है | 

0 comments:

Post a Comment

Get Update by Email

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Recent News

Get-Updates