Search Latest Jobs

शेयर बाजार की तेजी के दौर में मल्टी एसेट फण्ड निवेशकों के लिए फायदेमद 


शेयर बाजार में तेजी के दौरान निवेशकों के लिए मल्टी एसेट फण्ड फायदेमंद हो सकते है | दरअसल, यह पोर्टफोलियो को अनुकूलित और बेहतर जोखिम-समायोजित रेतुर्न का विकल्प है | बाजार विशेषज्ञ मनीष कुमार अग्रवाल का कहना है की मल्टी एसेट निवेश ऐसी रणनीति है, जिसमे इक्विटी, निश्चित आय,रियल एस्टेट,कमोडिटी और अन्य परिसम्पति वर्गों के मिश्रण में निवेश शामिल है | इसका लक्ष्य विविध्कृत पोर्टफोलियो बनाना है, जो जोखिम को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करते हुए स्थिर रिटर्न दे सके | हालाँकि इस श्रेणी में कई फण्ड है | लेकिन आईसीआईसीआई पप्रूडेंशियल फण्ड एसेट फंड ने लगातार बेहतर प्रदर्शन करते हुए एक,तीन और 10 साल में बेहतर रिटर्न दिया है | उन्होंने कहा की आम आदमी के लिए विभिन्न सम्पति वर्ग में निवेश का आसान तरीका मल्टी एसेट फंड है | यह फंड कम से कम तीन या अधिक परिसम्पति वर्गों में निवेश करते है | 

इनमे इक्विटी, ऋण और कमोडिटी शामिल है | यह फंड पोर्टफोलियो का छोटा हिस्सा इंवीट और रिट जैसे परिसम्पति वर्गों में भी निवेश करते है | मल्टी एसेट निवेश का जब एक परिसम्पति वर्ग ख़राब प्रदर्शन करता है, तो अन्य वर्ग स्थिरता या बेहतर प्रदर्शन कर सकते है | इससे समग्र पोर्टफोलियो जोखिम काम हो जाता है | वहीँ, मल्टी एसेट परिसम्पति पोर्फोलिओ बेहतर जोखिम प्रबंधन को सक्षम बनाता है | 

इंफ़्रा बांड -  लम्बी अवधि के लिए FD से बेहतर सुरक्षित निवेश 

इंफ्रास्ट्रक्चर बांड इंफ़्रा प्रोजेक्ट के लिए पैसे जुटाने के लिए सरकार या प्राइवेट कम्पनिया जारी करते है | ये बैंक एफडी की तरह निवेश के सबसे सुरक्षित साधनों में एक है | रिटर्न भी बेहतर है | मसलन SBI के इंफ़्रा बांड कूपर रेट 7. 54 % है | जानते है कि रिटेल निवेशकों के लिए ये कितना सही है | 


सरकार के बांड बेहतर 


इंफ्रास्ट्रक्चर बांड या तो सरकार जारी करती है या कॉर्पोरेट | सरकारी इंफ़्रा बांड बेहतर होते है क्योंकि सरकार की मजबूत साख के कारण ये काम जोखिम वाले निवेश की पेशकश करते है | कॉर्पोरेट इंफ़्रा बांड कुछ ज्यादा जोखिम उठाते है, लेकिन इनका रिटर्न भी कुछ ज्यादा होता है | 


10 - 15 साल का निवेश 


इंफ़्रा बांड आमतौर पर 10 - 15 साल या इससे भी ज्यादा समय के लिए जारी किये जाते है | ऐसे बांड जारी करने वाली कुछ संस्थाएं अतिरिक्त आश्वासन के लिए गारंटीकृत बायबैक विकल्प भी देते है | यानी जरुरत पड़ने पर आप इन्हे वापस कर सके है | 


इंफ़्रा बांड किस तरह के निवेशकों के लिए 


आय के विश्वस्तरीय स्त्रोत की तलाश कर रहे निवेशकों के लिए इंफ़्रा बांड बेहतर विकल्प है | बैंक अपनी पूंजीगत जरूरतें पूरी करने के लिए भी बांड जारी करते है | इनकी ब्याज दर तय होती है | मेच्योरिटी अवधि पूरी होने पर निवेशकों को मूल राशि और कूपन का फाइनल पेमेंट मिलता है | इन बांड्स को क्रेडिट रेटिंग एजेंसियां रेटिंग्स देती है | AAA रेटिंग अच्छी मानी जाती है | 

Get Update by Email

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Recent News

Get-Updates