Search Latest Jobs

Emergency फण्ड में रखे एक साल के वेतन के बराबर पैसा, जरुरत से ज्यादा बचत न करें 


दिग्गज निवेशक वारेन बफेट ने कहा है, खर्च करने के बाद जो बचता है उसे बचाये नहीं, बल्कि बचत के बाद जो बचता है उसे खर्च करें | इसके पीछे विचार यह है कि खर्च करने से पहले बचत करें | जैसे ही आपकी मासिक सैलरी आये उसका कम से कम 10 - 20% अलग रख दें | एक व्यक्ति को बचत करने में औसतम 15-20 साल का समय लग जाता है | ऐसे में युवाओं को फाइनेंस की समझ होनी जरुरी है | जो युवा अपनी पहली नौकरी कर रहे है उनके लिए फाइनेंस मैनेज करना मुश्कल होता है | वे या तो अपनी पूरी आय खर्च कर देते है | लेकिन यह सही तरीका नहीं है | सबसे पहले हेल्थ insurance में निवेश करें | इसके बाद टर्म insurance में निवेश करें | आमतौर पर करियर की शुरुआत में प्रोफेशनल, टर्म insurance को प्राथमिकता नहीं देते है लेकिन इसमें निवेश करने से आपका भविष्य सुरक्षित हो सकता है | 


EMI पर कुछ भी खरीदने से बचे 


इसके अलावा बचत बढ़ाने का सबसे आसान तरीका है खर्चे काम करना | हालाँकि यह सलाह काफी बार दी जाती है | लेकिन प्रोफेशनल्स इसे गम्भीरता से नहीं लेते और फिजूल के खर्चे करने लगते है | इससे बचे के लिए कभी कोई सामन EMI पर ना खरीदें | यह आपकी बचत बढ़ने से रोकता है क्योंकि इसमें आपको वस्तु के मूल्य से ज्यादा भुगतान करना पड़ता है | सिर्फ घर खरीदते वक्त ही EMI फायदेमंद होती है | इस दौरान अपनी बचत का 15-20 प्रतिशत डाउन पेमेंट के रूप में भुगतान करें और बाकी का भुगतान लोन का उपयोग कर किया जा सकता है | 


Mutual Fund में निवेश करें 


इसके बाद एक इमरजेंसी फण्ड बनाये जिसमे एक साल के वेतन के बराबर पैसा होना चाहिए | फर इसे फिक्स्ड डिपाजिट में निवेश करें | यह फण्ड आपातकाल स्थिति में आपके काम आएगा | इमरजेंसी फण्ड आपके लिए सेफ्टी नेट की तरह काम करता है | आप चाहें तो इसमें 3-6 महीने की सैलरी बचाकर भी रख सकते है | इसे एक बीमा पालिसी के रूप में ले सकते है | किसी कंपनी को प्रीमियम का भुगतान करने के बजाये आप स्वयं को वह पैसा दे रहे है जिसका उपयोग आप भविष्य में कर सकते है | इसके बाद अगर आपको लगता है की आप और अधिक बचत कर सकते है तो इंडेक्स आधारित म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना शुरू करें | उदहारण के तौर पर अगर आप कार खरीदने विदेशी छुट्टी पर जाने के लिए बचत करना चाहते है तो इसके लिए 5 साल का लक्ष्य रखे और लौ रिस्क म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करें | अगर आप चाहें तो इसमें फिनांशियल एडवाईज़र की भी मदद ले सकते है | 


और ज्यादा जानने के लिए अभी फॉलो करें | 



0 comments:

Post a Comment

Get Update by Email

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Recent News

Get-Updates