Search Latest Jobs

Subscribe to सरकारी नौकरी by Email
Advt No. ISRO HQ: ICRB: 01:2017 dated 15.02.2017

साइंटिस्ट और इंजिनियर के लिए नौकरी उपलब्ध है इसरो में |


जॉब के कोड


जॉब का कोड : BE 003

Scientist/Engineer 'SC’ [Electronics]
No. of Vacancies : 42 posts

जॉब का कोड : BE 001
Scientist/Engineer 'SC’ [Mechanical]
No. of Vacancies : 36 posts

जॉब का कोड :BE 002
Scientist/Engineer 'SC' [Computer Science]
No. of Vacancies : 09 posts


योग्यता (eligibility)

B.E या फिर B.Tech होना चाहिए और 65% मार्क्स से पास होना चाहिए या फिर CGPA में 6.84/10 होना चाहिए | जो कैंडिडेट्स AIME/Grad क्वालीफाई किये हुए है उनके मार्क्स 65% होने चाहिए या फिर CGPA के सेक्शन B में 6.84 होना चाहिए | जो कैंडिडेट्स ये कोर्स 2016/17 में कर रहे है वो भी इसके लिए अप्लाई कर सकते है और फाइनल डिग्री 31/08/2017 होनी चाहिए | ऊपर दी गयी जानकारी सिर्फ कैंडिडेट्स के लिए मिनिमम क्वालिफिकेशन है ये किसी भी कैंडिडेट को रिटेन टेस्ट के लिए eligible नहीं करती है |

Basic Pay : Rs. 56100/-

आयु सीमा : 35 साल 07.03.2017 के अनुसार 


फॉर्म क लिए एप्लीकेशन फीस

हर एप्लीकेशन के लिए एप्लीकेशन फीस 100/- होगी | कैंडिडेट्स पेमेंट ऑनलाइन नेटबैंकिंग से या फिर डेबिट कार्ड से या फिर क्रेडिट कार्ड से कर सकते है अगर ये सब नहीं है तो फिर आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ब्रांच में जाकर ऑफलाइन भी कर सकते है । जैसे ही कोई कैंडिडेट एप्लीकेशन फॉर्म भर लेता है उसके बाद उसको पेमेंट करना होगा और इसकी लास्ट डेट 08/03 /2017 है । 

सिलेक्शन का प्रोसेस 

अकादमिक परफॉरमेंस और बायोडाटा के आधार पर । शुरू में कैंडिडेस की लिस्ट एक रिटेन टेस्ट के द्वारा छंटाई करके निकाली जायगी ।  रिटेन टेस्ट 07/05/2017 को twelve venues viz में होगा । 


Ahmedabad
Bengaluru
Bhopal
Chandigarh
Chennai
Guwahati
Hyderabad
Kolkata
Lucknow
Mumbai
New Delhi
Thiruvananthapuram
Hiring Process : Written-test

Job Role: Engineer (Core, Non-IT)

राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा ( यूजी ) 2017 NEET - AIPMT




वर्ष 2016 में संशोधित भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम 1956 व दन्त चिकित्सक अधिनियम - 1948 के तहत बनाये गए नियमों के अनुसार व संसद के अधिनियमों से स्थापित संस्थानों AIIMS और JIPMER पंदुचेरी को छोड़ भारत भर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत भारतीय चिकित्सा परिषद् / भारतीय दन्त परिषद् की स्वीकृति से चलाये जा रहे चिकित्सा / दन्त चिकित्सा महाविद्यालय में MBBS / BDS पाठ्यक्रमो में प्रवेश के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित NEET (UG) 2017 परीक्षा के लिए आवेदन पत्र आमंत्रिक किये जा रहे है |

रिक्तियों की निम्नलिखित श्रेणियां है 


1. आल इंडिया कोट्स सीट्स
2. स्टेट गवर्नमेंट कोट्स सीट्स
3. निजी चिकित्सा / दन्त चिकित्सा महाविद्यालय अथवा निजी / डीम्ड विश्विद्यालय में राज्य/प्रबंधन/अप्रवासी
    भारतीय कोटा सीटें
4. सेंट्रल पूल कोटा सीट्स



आधार नंबर कितना जरुरी है 


1. जम्मू कश्मीर, मेघालय और असम राज्यों को छोड़कर सभी भारतीय नागरिकों और भारत के सामान्य 
    निवासियों को नीट 2017 का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधार नंबर की आवश्यकता होगी |

2. अनिवासी भारतियों के लिए एनईईटी (नीट) 2017 का आवेदन करने हेतु पासपोर्ट होना अनिवार्य है |


परीक्षा का तरीका


नीट की परीक्षा में केवल एक ही पेपर होगा जिसमे भोतिकी, रसायन और जीव विज्ञान से 180 ऑब्जेक्टिव टाइप्स प्रश्न होंगे (एक उत्तर सहित 4 विकल्प) | परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से लेकर 1 बजे तक होगा |


परीक्षा की तारीक 
 - 7 मई 2017 ( रविवार )

ऑनलाइन आवेदन करने की तारीक
-  31/01/2017 मंगलवार से 
-  01/03/2017 बुधवार तक 

पेमेंट करने की आखिरी तारीक
-  01/03/2017 बुधवार 

परीक्षा शुल्क

जनरल / ओबीसी के लिए  - 1400/-
SC / ST / PH - 750/-


आवेदन कैसे करें


1. उमीदवार केवल ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते है |

2. ऑनलाइन आवेदन केवल बोर्ड की वेबसाइट cbseneet.nic.in पर ही किया जा सकता है |

3. उमीदवार फी इस तरह से जमा करवा सकता है -

 A  किसी भी क्रेडिट /  डेबिट कार्ड से 
 B  नेट बैंकिंग या फिर UID के द्वारा 
 C  बाज़ार में उपलब्ध e वाल्लेट्स के द्वारा 





















website - www.cbseneet.nic.in
ज्यादा जानकारी के लिए आप इस लिंक पर डिटेल्स में देख सकते है 

यहाँ क्लिक करें ( आगे ऐसे ही नयी जानकारी पाने और नयी जॉब्स की जानकारी पाने के लिए ब्लॉग / साईट को subscribe करना ना भूलें |


Subscribe to सरकारी नौकरी by Email
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ला रहा है उन सभी कैंडिडेट्स के लिए नयी नौकरियां जिनको इसका इंतज़ार था । अगर आप नौकरी के योग्य है तो ये आपके लिए हो सकती है । स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने लगभग 2500 नयी नौकरियों की घोषणा की है जिनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 7 फ़रवरी से शुरू होकर 6 मार्च तक ख़त्म होगा । 




पोस्ट का नाम

प्रोबेशनरी ऑफिसर्स (PO)

कितनी नौकरियां है 

2313 vacancy है । इसमें 313 बैकलॉग की vacancy भी शामिल है । और 90 vacancy PWD के 


लिए आरक्षित की गयी है । 

Age Limit

01-04-2017 तक 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए |

वेतन

शुरूआती पेमेंट 27620/- रूपये होगा |

जरुरी क्वालिफिकेशन 

1. किसी भी यूनिवर्सिटी जो कि सरकार से मान्यता प्राप्त हो, से ग्रेजुएशन की डिग्री का होना जरुरी है | या फिर सेंट्रल गवर्नमेंट से ली हुई कोई शिक्षा हो |

2. जो लोग फाइनल इयर में है या फिर लास्ट सेमेस्टर में वो भी इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है पर अगर उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है तो उन्हें सभी डॉक्यूमेंट दिखाने पढेंगे जिसमे ये साफ साफ लिखा हो की सही में लास्ट इयर हा और वो जुलाई 2017 में पास होकर निकल जायेंगे |

3. जिनके पास ड्यूल डिग्री है उनकी पास होने की तारिक भी जुलाई 2017 से पहले की होनी चाहिए |

4. जिनके पास चार्टर्ड अकाउंट की क्वालिफिकेशन है वो भी अप्लाई कर सकते है |

अप्लाई करने के लिए फीस ( Non Refundable)

₹ 100/- (Intimation Charges Only) for SC / ST / PWD के लिए |

₹ 600/- (Application Fee including Intimation Charges) for General and Others के लिये |



सिलेक्शन का प्रोसेस

Phase-I - Preliminary Examination, 
Phase-II -Main Examination, 
Phase-III - Group Exercises (20 marks) & Interview (30 marks) and Final Selection


अप्लाई कैसे करें ?

हमारी साईट पर नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट स्टेट बैंक की साईट पर जाकर अप्लाई कर सकते है |
अप्लाई करने की तारीक -  07/02/2017 से 06/03/2017.


नए लेटेस्ट updates और नयी नौकरियों के लिए अभी subscribe करें --  



Important Dates:


ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने और उसको मॉडिफाई करने की तरीक
7th February 2017 to 06th March 2017 

 
फीस जमा कराने की तारीक
7th February 2017 to 06th March 2017 

 
online Preliminary Examination के लिए कॉल लैटर डाउनलोड करने की तारीक 
15th April 2017 onwards
 

Online Examination - Preliminary -> 
29th & 30th April and 6th & 7th May 2017
 

Result of Online exam - Preliminary -> 
17th May 2017
 

Online Main Exam का कल लैटर डाउनलोड करने की तारीक
22nd May 2017 onwards
 

Conduct of Online Examination - Main -> 
4th June 2017
 

Declaration of Result - Main -> 
19th June 2017
 

Download Call Letter for Interview -> 
26th June 2017
 

Conduct of Group Exercises & Interview -> 
10th July 2017 onwards
 

Declaration of Final Result -> 
5th August 2017

स्टेट बैंक का पूरा नोटिफिकेशन हिंदी में पढने कल इए यहाँ क्लिक करें - Click Here


Subscribe to सरकारी नौकरी by Email
Institute of Banking Personal जो कि autonomous body है और IBPS के नाम से जानी जाती है । ये संस्था Societies Registration Act, 1860 और Public Trust, Bombay Public Trust Act, 1950 के तहत रेगिस्टरर्ड है । जो संस्थाएँ बैंकिंग में  सिलेक्शन करती है और रिक्रूटमेंट करती है उनको सहायता देने के लिए ये ibps बनाया गया है । ibps इन संस्थाओ के लिए बहुत तरह के टेस्ट टूल और अस्सेस्मेंट और answer शीट्स बनाता है इसके अलावा ये समय समय पर एक्साम्स से जुडी हुई गतिविधियों पर भी काम करता रहता है । 

ये इंस्टिट्यूट Indian Bank Association (IBA) का 'Associate Member' है ।


Vision

अस्सेस्मेंट और सिलेक्शन के प्रोसेस को सही तरीके से विकसित और लागू करना । 

Historical Background

IBPS की यात्रा देश के आर्थिक के एक बढे कार्यक्रम से जुडी हुई है; 1969 में 14 मुख्य बैंकों का राष्ट्रीयकरण, और इसके बाद सर्वोच्च लेवल की संस्था और सभी बैंकिंग सेक्टर में पब्लिक सेक्टर के बैंक ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट संस्था का उद्गम हुआ । 

1969 में बैंको का राष्ट्रीयकरण होने के बाद, सभी बैंक पुरे राष्ट्र में अपने बैंक की ज्यादा से ज्यादा ब्रान्चेस खोलना चाहते थे ताकि लोगो को बैंकिंग की सुविधाए आसानी से दी जा सके । बैंक्स अपने ब्रान्चेस का नेटवर्क बढ़ाना चाहते थे पर ये बिना नयी भर्तियाँ किये संभव नहीं था । सभी बैंकों के लिए सही पोस्ट के लिए सही इंसान को पोस्ट के लिए सेलेक्ट करना एक बड़ा काम था । उसी समय बैंकों में सिलेक्शन के लिए ना तो कोई प्रोसेस थे और ना ही कोई रूल्स और स्टैण्डर्ड हुआ करते थे । इसके अलावा बैंकों के कुछ सीनियर लोगो के द्वारा कहा गया कि बैंक्स में सेक्शन का कोई स्टैण्डर्ड नहीं है ऐसा कोई प्रोसेस नहीं है जिस से की किसी की भी परफॉरमेंस का पता लगाया जा सके और सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट की करियर की ग्रोथ का भी पता नहीं चल पता था । 

जब बैंक पब्लिक सेक्टर आर्गेनाईजेशन थे, उनको सार्वजानिक जवाबदेही जरुरी हुआ करती थी । इनके लिए ये जरुरी था की वो एक ऐसे सिस्टम को अपनाए जो एलिजिबल और क्वालिफाइड अप्लिकान्ट्स के लिए खुला हो और वो इसको आसानी से अपना सकें । ऐसा सिस्टम होना चाहिए जो इमानदार और इफेक्टिव हो और वो ऐसे कैंडिडेट्स को छांट सके जो एक जॉब के लिए सही हो । पर उनके लिए बैंक की ब्रान्चेस बढ़ाना पहला मुख्य काम था इसलिए उन्होंने नौकरियों के लिए advertisement देना शुरू कर दिया । जैसा सोचा था वैसा ही हुआ और उन्होंने बहुत सार नौकरियां अच्छे कैंडिडेट्स के द्वारा भर दी । बैंक्स के पर्सनल डिपार्टमेंट इन चीजों को सँभालने के लिए पूरी सुविधायों के साथ तैयार नहीं थे । उनमे से कुछ ने NIBM के लिए अप्प्रोच किया जो कि पर्सनल बैंकिंग सिलेक्शन के लिए बनायीं गयी थी और देश के कुछ हिस्सों में लोंच की गयी थी । इस नए सिस्टम के बैंकिंग सेक्टर के द्वारा स्वाभाविक तरीके से स्वीकार किया गया । इसके कारण ज्यादा से ज्यादा बैंकों ने इस सर्विस को अपनी इच्छा से लेना पसंद किया । डिमांड ज्यादा बढ़ने के बाद एक नयी संस्था PSS Personal Selection Service को बनाया गया जो इन प्रोजेक्ट्स को हैंडल करती थी । कुछ सालों बाद 1984 में, NIBM की संस्था PSS को बदलकर IBPS कर दिया गया और डॉक्टर A S देशपांडे जो कि PSS के प्रोफेसर इंचार्ज हुआ करते थे इसके फाउंडर बन गए ।

What We do

आर्गेनाइजेशन की रिक्वेस्ट पर पर्सनल सिलेक्शन में उनकी मदद करना । इन एरियाज में सर्विसेज दी जाती है । 

1. Recruitment Projects
2. Promotion Projects
3. Admission Test and Certification Exam Projects
4. Assessment Centers and Group Dynamics Related Personality Assessments, (including group exercise and  interviews)

रिजल्ट के लिए नीचे देखे...



नीचे दिए लिंक से रिजल्ट देखें

Download ..

goo.gl/R4sZvf

IBPS CWE-PO/MT-VI का Call Letter डाउनलोड करें



1. Call Letter कैसे डाउनलोड करें ?

नीचे दिए हुए लिंक से आप कॉल लैटर डाउनलोड कर सकते है जो की ibps की ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक है | इधर उधर दिए हुए लिंक पर विश्वास ना करें | अभी हमारे साईट/ब्लॉग को subscribe करें और सही लिंक समय पर पायें |



2. अगर पेज खुलें में देरी हो रही है तो क्या करें ?

इन्टरनेट से डाउनलोड होने वाले कॉल लैटर में कई बार देरी से पेज खुलना या फिर डाउनलोड ना होना पाया जाता है | इन सबका कारण इन्टरनेट की स्पीड की वजह हो सकता है या फिर वेबसाइट का स्लो होना भी हो सकता है इसलिए अगर आपको डाउनलोड करने में दिक्कत हो रही है तो आप 5 मिनट्स के बाद वापस कोशिश कर सकते है | या फिर आप दिन में न डाउनलोड करके ऐसे समय में डाउनलोड कर सकते है जब जादा लोग इस वेबसाइट का इस्तेमाल ना कर रहे हो |


3. मेरा रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड कहाँ से मिलेगा ?

जब आप साईट पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाते है तब आपको ये दिया जाता है और साथी ही साथ आपको ईमेल के द्वारा भी भेजा जाता है |


4. लॉग इन स्क्रीन पर मेरी Date of Birth रिजेक्ट हो रही है !

कैंडिडेट ध्यान रखे की डेट ऑफ़ बिर्थ वही डालें जो उन्होंने रजिस्ट्रेशन के समय डाली थी । और डेट ऑफ़ बिर्थ का फॉर्मेट DD-MM-YY होना चाहिए । 


5. में लॉग इन नहीं कर पा रहा हूँ, लॉग इन failed का मेसेज आ रहा है ?

लॉग इन स्क्रीन में आपने जो एंट्रीज़ भरी है उनको एक बार check कर ले । जो रेगिस्त्रैओन नंबर आपको मिला है उसी का इस्तेमाल करें और डेट ऑफ़ बिर्थ भी एक बार फिर से check कर ले । 

Important Dates


Commencement of Call letter Download  - 17 - 01 - 2017

Closure of Call letter Download - 14 - 02 - 2017


डाउनलोड लिंक   -    

goo.gl/UL9mtc

Get Update by Email

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Recent News

Get-Updates