Search Latest Jobs

Emergency फण्ड में रखे एक साल के वेतन के बराबर पैसा, जरुरत से ज्यादा बचत न करें 


दिग्गज निवेशक वारेन बफेट ने कहा है, खर्च करने के बाद जो बचता है उसे बचाये नहीं, बल्कि बचत के बाद जो बचता है उसे खर्च करें | इसके पीछे विचार यह है कि खर्च करने से पहले बचत करें | जैसे ही आपकी मासिक सैलरी आये उसका कम से कम 10 - 20% अलग रख दें | एक व्यक्ति को बचत करने में औसतम 15-20 साल का समय लग जाता है | ऐसे में युवाओं को फाइनेंस की समझ होनी जरुरी है | जो युवा अपनी पहली नौकरी कर रहे है उनके लिए फाइनेंस मैनेज करना मुश्कल होता है | वे या तो अपनी पूरी आय खर्च कर देते है | लेकिन यह सही तरीका नहीं है | सबसे पहले हेल्थ insurance में निवेश करें | इसके बाद टर्म insurance में निवेश करें | आमतौर पर करियर की शुरुआत में प्रोफेशनल, टर्म insurance को प्राथमिकता नहीं देते है लेकिन इसमें निवेश करने से आपका भविष्य सुरक्षित हो सकता है | 


EMI पर कुछ भी खरीदने से बचे 


इसके अलावा बचत बढ़ाने का सबसे आसान तरीका है खर्चे काम करना | हालाँकि यह सलाह काफी बार दी जाती है | लेकिन प्रोफेशनल्स इसे गम्भीरता से नहीं लेते और फिजूल के खर्चे करने लगते है | इससे बचे के लिए कभी कोई सामन EMI पर ना खरीदें | यह आपकी बचत बढ़ने से रोकता है क्योंकि इसमें आपको वस्तु के मूल्य से ज्यादा भुगतान करना पड़ता है | सिर्फ घर खरीदते वक्त ही EMI फायदेमंद होती है | इस दौरान अपनी बचत का 15-20 प्रतिशत डाउन पेमेंट के रूप में भुगतान करें और बाकी का भुगतान लोन का उपयोग कर किया जा सकता है | 


Mutual Fund में निवेश करें 


इसके बाद एक इमरजेंसी फण्ड बनाये जिसमे एक साल के वेतन के बराबर पैसा होना चाहिए | फर इसे फिक्स्ड डिपाजिट में निवेश करें | यह फण्ड आपातकाल स्थिति में आपके काम आएगा | इमरजेंसी फण्ड आपके लिए सेफ्टी नेट की तरह काम करता है | आप चाहें तो इसमें 3-6 महीने की सैलरी बचाकर भी रख सकते है | इसे एक बीमा पालिसी के रूप में ले सकते है | किसी कंपनी को प्रीमियम का भुगतान करने के बजाये आप स्वयं को वह पैसा दे रहे है जिसका उपयोग आप भविष्य में कर सकते है | इसके बाद अगर आपको लगता है की आप और अधिक बचत कर सकते है तो इंडेक्स आधारित म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना शुरू करें | उदहारण के तौर पर अगर आप कार खरीदने विदेशी छुट्टी पर जाने के लिए बचत करना चाहते है तो इसके लिए 5 साल का लक्ष्य रखे और लौ रिस्क म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करें | अगर आप चाहें तो इसमें फिनांशियल एडवाईज़र की भी मदद ले सकते है | 


और ज्यादा जानने के लिए अभी फॉलो करें | 



शेयर बाजार की तेजी के दौर में मल्टी एसेट फण्ड निवेशकों के लिए फायदेमद 


शेयर बाजार में तेजी के दौरान निवेशकों के लिए मल्टी एसेट फण्ड फायदेमंद हो सकते है | दरअसल, यह पोर्टफोलियो को अनुकूलित और बेहतर जोखिम-समायोजित रेतुर्न का विकल्प है | बाजार विशेषज्ञ मनीष कुमार अग्रवाल का कहना है की मल्टी एसेट निवेश ऐसी रणनीति है, जिसमे इक्विटी, निश्चित आय,रियल एस्टेट,कमोडिटी और अन्य परिसम्पति वर्गों के मिश्रण में निवेश शामिल है | इसका लक्ष्य विविध्कृत पोर्टफोलियो बनाना है, जो जोखिम को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करते हुए स्थिर रिटर्न दे सके | हालाँकि इस श्रेणी में कई फण्ड है | लेकिन आईसीआईसीआई पप्रूडेंशियल फण्ड एसेट फंड ने लगातार बेहतर प्रदर्शन करते हुए एक,तीन और 10 साल में बेहतर रिटर्न दिया है | उन्होंने कहा की आम आदमी के लिए विभिन्न सम्पति वर्ग में निवेश का आसान तरीका मल्टी एसेट फंड है | यह फंड कम से कम तीन या अधिक परिसम्पति वर्गों में निवेश करते है | 

इनमे इक्विटी, ऋण और कमोडिटी शामिल है | यह फंड पोर्टफोलियो का छोटा हिस्सा इंवीट और रिट जैसे परिसम्पति वर्गों में भी निवेश करते है | मल्टी एसेट निवेश का जब एक परिसम्पति वर्ग ख़राब प्रदर्शन करता है, तो अन्य वर्ग स्थिरता या बेहतर प्रदर्शन कर सकते है | इससे समग्र पोर्टफोलियो जोखिम काम हो जाता है | वहीँ, मल्टी एसेट परिसम्पति पोर्फोलिओ बेहतर जोखिम प्रबंधन को सक्षम बनाता है | 

इंफ़्रा बांड -  लम्बी अवधि के लिए FD से बेहतर सुरक्षित निवेश 

इंफ्रास्ट्रक्चर बांड इंफ़्रा प्रोजेक्ट के लिए पैसे जुटाने के लिए सरकार या प्राइवेट कम्पनिया जारी करते है | ये बैंक एफडी की तरह निवेश के सबसे सुरक्षित साधनों में एक है | रिटर्न भी बेहतर है | मसलन SBI के इंफ़्रा बांड कूपर रेट 7. 54 % है | जानते है कि रिटेल निवेशकों के लिए ये कितना सही है | 


सरकार के बांड बेहतर 


इंफ्रास्ट्रक्चर बांड या तो सरकार जारी करती है या कॉर्पोरेट | सरकारी इंफ़्रा बांड बेहतर होते है क्योंकि सरकार की मजबूत साख के कारण ये काम जोखिम वाले निवेश की पेशकश करते है | कॉर्पोरेट इंफ़्रा बांड कुछ ज्यादा जोखिम उठाते है, लेकिन इनका रिटर्न भी कुछ ज्यादा होता है | 


10 - 15 साल का निवेश 


इंफ़्रा बांड आमतौर पर 10 - 15 साल या इससे भी ज्यादा समय के लिए जारी किये जाते है | ऐसे बांड जारी करने वाली कुछ संस्थाएं अतिरिक्त आश्वासन के लिए गारंटीकृत बायबैक विकल्प भी देते है | यानी जरुरत पड़ने पर आप इन्हे वापस कर सके है | 


इंफ़्रा बांड किस तरह के निवेशकों के लिए 


आय के विश्वस्तरीय स्त्रोत की तलाश कर रहे निवेशकों के लिए इंफ़्रा बांड बेहतर विकल्प है | बैंक अपनी पूंजीगत जरूरतें पूरी करने के लिए भी बांड जारी करते है | इनकी ब्याज दर तय होती है | मेच्योरिटी अवधि पूरी होने पर निवेशकों को मूल राशि और कूपन का फाइनल पेमेंट मिलता है | इन बांड्स को क्रेडिट रेटिंग एजेंसियां रेटिंग्स देती है | AAA रेटिंग अच्छी मानी जाती है | 

 नए ट्रेडर्स द्वारा की जाने वाली प्रमुख गलतियां

1 :- सस्ता प्रीमियम देखकर दूर का OUT OF MONEY आप्शन BUY करना (सस्ते के चक्कर में पड़कर नुकसान) इसलिए हमेशा IN THE MONEY या AT THE MONEY ऑप्शन ही BUY करें !! 

अगर ITM ATM OTM नहीं पता तो कृपया तब तक के लिए ट्रेडिंग नहीं करें जब तक सिख नहीं जाते !!


telegram-stoplostrade


2:- OPTION DELTA की जानकारी का अभाव, नए ट्रेडर्स की यह सबसे बड़ी प्रोब्लम होती हे की उन्हे यह नहीं पता होता की अगर बैंकनिफ्टी 100,, 200,, या 500 प्वाइंट बढ़ेगी या कम होगी तो उन्होंने जो ऑप्शन BUY करा है वो (प्रीमियम) कितना बडेगा या घटेगा, इसलिए OPTION के DELTA की जानकारी बहुत जरूरी है, DELTA को समझने का सबसे आसान तरीका है AT THE MONEY OPTION BUY करना जिसका DELTA 0.51 होता है अर्थात अगर आपने 300 रू. के प्रीमियम पे बैंकनिफ्टी की AT THE MONEY CE BUY करी  है और बैंकनिफ्टी 100 प्वाइंट बढ़ती है तो आपका प्रीमियम 51 प्वाइंट बड़ेगा, मतलब आपका प्रीमियम अब 351 हो जाएगा !


3:- लालच का त्याग करें और जब तक ऑप्शन ट्रेडिंग के बेसिक अच्छे से सिख नहीं जाते तब तक एक्सपायरी के दिन ट्रेड करने या ट्रेड लेने से बचना चाहिए !!


4:- शेयर मार्केट हमेशा चलता रहेगा इसलिए सारा पैसा एक ही दिन में कमाने का न सोचें ध्यान रखें 1 lot में ट्रेड करने वाला एक दिन के 1000 से 1500 तक का प्रॉफिट बना ले तो हमेशा   प्रॉफिट बुक करना हैं, या Trailing Stop Loss को follow करना हैं!!


(BTST अथवा OBERNIGHT तो कतई ना करें)

telegram-stoplostrade


5:- मान लीजिए किसी ऑप्शन का प्रीमियम 300 चल रहा हे और 15 मिनिट बाद वह 150 हो जाता हे यहां नए ट्रेडर्स हमेशा यह सोचकर ट्रैप हो जाते हैं कि 300 वाला 150 में मिल रहा है इतना सस्ता 200 तो डेफिनेटली जायेगा ही और बड़ी क्वांटिटी में ट्रेड ले लेते हैं और कुछ देर बाद वह 100 या उससे भी कम हो जाता है और कुछ देर बाद अगर बैंकनिफ्टी 100 या 200 प्वाइंट बढ़ती भी हैं तो DELTA के कमजोर हो जाने से जिस प्रीमियम पर आपने खरीदा वो वहां तक भी नहीं पहुंच पाता है इस प्रकार अंततः नए ट्रेडर्स को नुकसान ही होता है !!


ऑप्शन ट्रेडिंग के ऐसे और भी कई बेसिक्स जो नए ट्रेडर्स को प्राथमिकता से समझना चाहिए एक पोस्ट में लिख पाना संभव नहीं हे,

जिसके अंतर्गत विदेशी मार्केट को कैसे देखें, 

कोन कोन से ग्लोबल क्लूज है जो आप 24 घंटे में सिर्फ 1 बार देख कर कभी कभी कही भी भारतीय बाजारों की चाल का अंदाजा लगा सकते हैं,


क्रूड oil कितना बड़ा या घटा है यह हर पल केसे खबर रखें, न्यूज के लिए कोन सी एप्लिकेशन का उपयोग करना है जिससे आपको भारतीय एवम विदेशी बाजारों की महत्वपूर्ण सबसे पहले मिले, सबसे महत्वपूर्ण नया ट्रेडर 1 ट्रेड में कैसे आसानी से 30 प्वाइंट कवर कर के दिन के 5 ट्रेड में 80 से 100 प्वाइंट अचीव कर सकता हे!

 telegram-stoplostrade

सिर्फ 1 ही इंडिगेटर के माध्यम से कैसे बड़ी क्वांटिटी में ट्रेड कर के बड़ा प्रॉफिट बनाया जा सकता है,

ऑप्शन ट्रेडिंग के बेसिक्स सीखे बिना ऑप्शन ट्रेडिंग करना जुआ खेलने के समान हैं, लेकिन अगर आप पहले सीखोगे और फिर ऑप्शन ट्रेडिंग करोगे तो यह PURE MONEY 💰 BUSINESS के समान है, 

पहले सीखो, फिर करो telegram-stoplostrade

Learn to earn 👍👍

Subscribe to सरकारी नौकरी by Email
Advt No. ISRO HQ: ICRB: 01:2017 dated 15.02.2017

साइंटिस्ट और इंजिनियर के लिए नौकरी उपलब्ध है इसरो में |


जॉब के कोड


जॉब का कोड : BE 003

Scientist/Engineer 'SC’ [Electronics]
No. of Vacancies : 42 posts

जॉब का कोड : BE 001
Scientist/Engineer 'SC’ [Mechanical]
No. of Vacancies : 36 posts

जॉब का कोड :BE 002
Scientist/Engineer 'SC' [Computer Science]
No. of Vacancies : 09 posts


योग्यता (eligibility)

B.E या फिर B.Tech होना चाहिए और 65% मार्क्स से पास होना चाहिए या फिर CGPA में 6.84/10 होना चाहिए | जो कैंडिडेट्स AIME/Grad क्वालीफाई किये हुए है उनके मार्क्स 65% होने चाहिए या फिर CGPA के सेक्शन B में 6.84 होना चाहिए | जो कैंडिडेट्स ये कोर्स 2016/17 में कर रहे है वो भी इसके लिए अप्लाई कर सकते है और फाइनल डिग्री 31/08/2017 होनी चाहिए | ऊपर दी गयी जानकारी सिर्फ कैंडिडेट्स के लिए मिनिमम क्वालिफिकेशन है ये किसी भी कैंडिडेट को रिटेन टेस्ट के लिए eligible नहीं करती है |

Basic Pay : Rs. 56100/-

आयु सीमा : 35 साल 07.03.2017 के अनुसार 


फॉर्म क लिए एप्लीकेशन फीस

हर एप्लीकेशन के लिए एप्लीकेशन फीस 100/- होगी | कैंडिडेट्स पेमेंट ऑनलाइन नेटबैंकिंग से या फिर डेबिट कार्ड से या फिर क्रेडिट कार्ड से कर सकते है अगर ये सब नहीं है तो फिर आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ब्रांच में जाकर ऑफलाइन भी कर सकते है । जैसे ही कोई कैंडिडेट एप्लीकेशन फॉर्म भर लेता है उसके बाद उसको पेमेंट करना होगा और इसकी लास्ट डेट 08/03 /2017 है । 

सिलेक्शन का प्रोसेस 

अकादमिक परफॉरमेंस और बायोडाटा के आधार पर । शुरू में कैंडिडेस की लिस्ट एक रिटेन टेस्ट के द्वारा छंटाई करके निकाली जायगी ।  रिटेन टेस्ट 07/05/2017 को twelve venues viz में होगा । 


Ahmedabad
Bengaluru
Bhopal
Chandigarh
Chennai
Guwahati
Hyderabad
Kolkata
Lucknow
Mumbai
New Delhi
Thiruvananthapuram
Hiring Process : Written-test

Job Role: Engineer (Core, Non-IT)

राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा ( यूजी ) 2017 NEET - AIPMT




वर्ष 2016 में संशोधित भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम 1956 व दन्त चिकित्सक अधिनियम - 1948 के तहत बनाये गए नियमों के अनुसार व संसद के अधिनियमों से स्थापित संस्थानों AIIMS और JIPMER पंदुचेरी को छोड़ भारत भर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत भारतीय चिकित्सा परिषद् / भारतीय दन्त परिषद् की स्वीकृति से चलाये जा रहे चिकित्सा / दन्त चिकित्सा महाविद्यालय में MBBS / BDS पाठ्यक्रमो में प्रवेश के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित NEET (UG) 2017 परीक्षा के लिए आवेदन पत्र आमंत्रिक किये जा रहे है |

रिक्तियों की निम्नलिखित श्रेणियां है 


1. आल इंडिया कोट्स सीट्स
2. स्टेट गवर्नमेंट कोट्स सीट्स
3. निजी चिकित्सा / दन्त चिकित्सा महाविद्यालय अथवा निजी / डीम्ड विश्विद्यालय में राज्य/प्रबंधन/अप्रवासी
    भारतीय कोटा सीटें
4. सेंट्रल पूल कोटा सीट्स



आधार नंबर कितना जरुरी है 


1. जम्मू कश्मीर, मेघालय और असम राज्यों को छोड़कर सभी भारतीय नागरिकों और भारत के सामान्य 
    निवासियों को नीट 2017 का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधार नंबर की आवश्यकता होगी |

2. अनिवासी भारतियों के लिए एनईईटी (नीट) 2017 का आवेदन करने हेतु पासपोर्ट होना अनिवार्य है |


परीक्षा का तरीका


नीट की परीक्षा में केवल एक ही पेपर होगा जिसमे भोतिकी, रसायन और जीव विज्ञान से 180 ऑब्जेक्टिव टाइप्स प्रश्न होंगे (एक उत्तर सहित 4 विकल्प) | परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से लेकर 1 बजे तक होगा |


परीक्षा की तारीक 
 - 7 मई 2017 ( रविवार )

ऑनलाइन आवेदन करने की तारीक
-  31/01/2017 मंगलवार से 
-  01/03/2017 बुधवार तक 

पेमेंट करने की आखिरी तारीक
-  01/03/2017 बुधवार 

परीक्षा शुल्क

जनरल / ओबीसी के लिए  - 1400/-
SC / ST / PH - 750/-


आवेदन कैसे करें


1. उमीदवार केवल ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते है |

2. ऑनलाइन आवेदन केवल बोर्ड की वेबसाइट cbseneet.nic.in पर ही किया जा सकता है |

3. उमीदवार फी इस तरह से जमा करवा सकता है -

 A  किसी भी क्रेडिट /  डेबिट कार्ड से 
 B  नेट बैंकिंग या फिर UID के द्वारा 
 C  बाज़ार में उपलब्ध e वाल्लेट्स के द्वारा 





















website - www.cbseneet.nic.in
ज्यादा जानकारी के लिए आप इस लिंक पर डिटेल्स में देख सकते है 

यहाँ क्लिक करें ( आगे ऐसे ही नयी जानकारी पाने और नयी जॉब्स की जानकारी पाने के लिए ब्लॉग / साईट को subscribe करना ना भूलें |


Subscribe to सरकारी नौकरी by Email

Get Update by Email

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Recent News

Get-Updates